परफेक्ट लुक के लिए अपनी शर्ट को इन 3 तरीकों से करें स्टाइल
3 Ways To Wear Shirt In New Style : हर लड़की चाहती है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत लगे। इसके लिए हम अक्सर अपने लुक के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। कई बार एथनिक वियर के साथ कुछ यूनिक ट्राई करते हैं तो कई बार वेस्टर्न लुक में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं।
ऐसा ही कुछ एक्सपेरिमेंट आप अपनी शर्ट के साथ कर सकती हैं। जिन्हें आप अलग तरीके से स्टाइल करके खूबसूरत लग सकती हैं। इससे आप अपने शर्ट के लुक से बोर भी नहीं होंगी और कुछ नया खरीदने की बजाए उसी को ट्विस्ट करके स्टाइल कर पाएंगी।
शर्ट को स्टाइल करने का पहला तरीका : 3 Ways To Wear Shirt In New Style
शर्ट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले ऊपर के कॉलर का बटन लगाएं। इसके बाद तीसरे बटन की तरफ से शर्ट को पकड़े और नेक की तरफ ले जाकर बटन लगाएं। फिर कॉलर (ब्लैक शर्ट स्टाइलिंग टिप्स) को ऊपर करके सेट करें। इसके बाद फ्रंट बटन को भी बंद करें। इस तरीके से स्टाइलिश टॉप वाला लुक रेडी हो जाएगा। आप इस तरीके के लुक को डेट के लिए स्टाइल कर सकती हैं। क्रॉप टॉप की तरह ये दिखाई देगा और स्टाइल करने में काफी अच्छा लगेगा।
शर्ट को स्टाइल करने का दूसरा तरीका : 3 Ways To Wear Shirt In New Style
इसके लिए सबसे पहले आपको शर्ट के कॉलर को अंदर की तरफ फोल्ड करना है। फिर अपनी शर्ट के एक साइड को अपनी जींस के अंदर टक करना है। इसके बाद दूसरी साइड को थोड़ा सा बाहर रखकर अंदर की तरफ थोड़े से हिस्से हो टक करना है। इस तरीके से आपकी शर्ट का लुक क्रॉस टॉप की तरह बन जाएगा। आप इस तरीके के लुक को किसी भी पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं, साथ ही इसका पैटर्न और डिजाइन भी अपने हिसाब से चूज कर सकती हैं।
टिप्स: अगर ओवरसाइज शर्ट है तो इसके साथ भी आप इस ट्रिक को ट्राई कर सकती हैं।
शर्ट को स्टाइल करने का तीसरी तरीका : 3 Ways To Wear Shirt In New Style
अगर आपको कुछ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं है तो इसके लिए आपको शर्ट के एक तरफ के सिरे को डेनिम (डेनिम शर्ट स्टाइलिश लुक) में टक करना है और दूसरे को बाहर ही छोड़ देना है। आप चाहे तो इसके साथ बेल्ट लगाकर शर्ट लुक को और क्रिएटिव बना सकती हैं। ऐसे आपका सिंपल और स्टाइलिश लुक रेडी हो जाएगा।
इस तरीके के हैक्स आप शर्ट के अलावा और भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इससे एक ही तरह कपड़े पहनने से आप बोर भी नहीं होंगी। साथ ही कुछ यूनिक ट्राई करने का आपको मौका मिलेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।
Read This Aslo : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023