चूड़ीदार सूट के साथ बेस्ट लगेंगे ये फुटवियर, लुक को बनाएंगे स्टाइलिश
Best Footwear To Wear With Churidar Suits 2023 : सूट को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना हर किसी को पसंद होता है। इसके साथ हम एक्सेसरीज, बैग, हेयर स्टाइल और मेकअप को ट्राई करते हैं ताकि हम खूबसूरत नजर आए। लेकिन एक कमी फिर भी रह जाती है। वो कमी है अच्छे फुटवियर की अगर वो अच्छे नहीं होंगे तो हम कभी भी कम्फर्टेबल फील नहीं कर पाएंगे।
इसलिए कोशिश करें कि आउटफिट के साथ ऐसे आउटफिट को स्टाइल करें जो दिखने में भी स्टाइलिश हो और पहनने के बाद पैरों को आराम दें। इसी तरह के फुटवियर को आप अपने चूड़ीदार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और हर एक इवेंट पर ट्राई कर सकती हैं।
वेजेस हील्स : Best Footwear To Wear With Churidar Suits 2023
हील्स अलग-अलग तरह की होती है। लेकिन हर लड़की अपने कम्फर्ट जोन के हिसाब से इन्हें पहनना पसंद करती है। ऐसे में आप चूड़ीदार सूट के साथ वेजेस हील्स को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी कंफर्टेबल होती है साथ ही पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगती हैं। इसमें आप अलग-अलग तरह के वेजेस को ट्राई कर सकती हैं। चूड़ीदार के साथ सिंपल वेजेस को स्टाइल करें वो ज्यादा बेहतर रहेगा। इन्हें आप ऑनलाइन और मार्केट दोनों जगहों से खरीद सकती हैं।
टो स्लीपर्स : Best Footwear To Wear With Churidar Suits 2023
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो इसको बरकरार रखने के लिए टो स्लीपर को स्टाइल कर सकती हैं। ये हर एक ट्रेंडी स्टाइल में आती है साथ ही पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले स्लीपर्स आते हैं जैसे- कलरफुल प्रिंट, गुजराती प्रिंट, सिंपल और हैवी वर्क वाले टो स्लीपर भी मिलते हैं।
इस तरीके के स्लीपर डिजाइन सबसे ज्यादा आपको ऑनलाइन मिलेंगे। जिसे आप अपने चूड़ीदार सूट के डिजाइन और कलर के हिसाब से ऑर्डर कर सकती हैं।
ब्लॉक हील्स : Best Footwear To Wear With Churidar Suits 2023
कई महिलाएं होती हैं जिन्हें हील्स पहनने का काफी शौक होता है अगर आप भी इसी तरह के शौक रखती हैं तो इस बार चूड़ीदार सूट के साथ ब्लॉक हील्स को ट्राई करें। इस तरह का लुक पार्टी या फिर किसी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है। इसके लिए आप अलग-अलग तरह के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।
टैन ब्लॉक हील्स : Best Footwear To Wear With Churidar Suits 2023
अगर आपको बंद जूतियां पहनने का शौक है तो आप इसके लिए टैन ब्लॉक हील्स को स्टाइल कर सकती हैं। ये भी चूड़ीदार सूट के साथ काफी अच्छी लगती है। ये उन लोगों के लिए काफी अच्छी होती है जिनका पंजा आगे से चौड़ा होता है। इसमें उनके पैर के आगे का हिस्सा छुप जाता है और पैर अजीब नहीं लगते हैं। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन के स्टाइल वाले हील्स को पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
इन फुटवियर को आप चूड़ीदार सूट के साथ-साथ और भी अलग-अलग डिजाइन वाले सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Girnu के साथ। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
Read This Also : How To Style Temple Jewellery With Saree 2023