5 मिनट से भी कम में बन जाएंगे सारा अली खान जैसे ये 5 आसान हेयर स्टाइल्स, जानें टिप्स
आजकल हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से काफी प्रभावित हो जाते हैं और इन्हें रीक्रिएट भी करना काफी पसंद करते हैं। सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सारा अली खान के कुछ स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स जिन्हें आप 5 मिनट से भी कम समय में आसानी से बना पाएंगी और अपने बालों को आकर्षक लुक दे पाएंगी।
लो पोनी टेल हेयर स्टाइल
अगर आप केवल पोनीटेल हेयर स्टाइल ही बनाना पसंद करती हैं तो सारा का ये हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप चाहे तो आउटफिट के हिसाब से इसे मेसी लुक भी दे सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका चेहरा गोल है तो आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ दें ताकि आपके चेहरे पर हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आए।
फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल
क्यूट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से सिर के दोनों तरफ फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड बना सकती हैं। इस ब्रेड को सजाने के लिए आप पर्ल या बारीक बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो आगे की तरफ फ्लिक्स भी छोड़ सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो फ्रेंच ब्रेड की जगह पर आप ट्विस्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल हर तरह की बालों की लेंथ पर खूबसूरत नजर आता है।
ओपन हेयर स्टाइल
अगर आप बालों को ओपन रखना पसंद करती हैं तो इस तरह से एक साइड पर कर लें और ब्रोच लगाकर बालों को एक साइड से सेट करें। बालों में इस तरीके का ब्रोच लगाने से पहले आप बोक पिंस की मदद से सेट कर लें ताकि हेयर स्टाइल लम्बे समय तक टिका रहे। इस तरीके का हेयर स्टाइल काफी रेट्रो वाइब देने में मदद करता है।
टू बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल
टू बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल, ये ऐसा हेयस्टाइल है, जो आपके जिम से लेकर एक गर्मी के कैजुअल डे के लिए परफेक्ट है। इसलिए आप डबल ब्रैड्स का स्टाइल छोड़ इस न्यू ट्रेंडी हेयर स्टाइल को ट्राई करें। इसमें आपको अपने बालों को दो भागों में करके पोनीटेल बनानी है। उसके बाद आप एक रंग या फिर रंग-बिरंगे रबर बैंड के साथ बबल बनाएं, जैसे कि फोटो में दिखाया गया है। आप इसे पोनीटेल या फिर नीचे रखकर बना सकते हैं, इसके लिए आपको बस बालों के 2 इंच के बीच में रबर लगाना है। यह आपको काफी कूल लुक देगा।
मेसी बन हेयर स्टाइल
अगर आपको तुरंत ही कहीं जाना है और आपके बाल फ्रीजी हो रहे हैं तो इस तरीके से आप मेसी स्टाइल हेयर बन बना सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो बालों को पहले हल्के तापमान पर कर्ल्स कर सकती हैं। साथ ही बालों में बाउंसी लुक देने के लिए बैक कॉम्ब भी कर सकती हैं। हेयर बन को आप यू-पिंस और बोक पिंस की मदद से सेट कर सकती हैं।
अगर आपको 5 मिनट में बनने वाले सारा अली खान के स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिएJyoti Patrika को फॉलो करें।