ईद के लिए बेहद खास हैं शरारा के ये खूबसूरत डिजाइंस, जानें कैसे करें स्टाइल
ब्लाउज के साथ शरारा स्टाइल : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023
चिकनकारी शरारा सूट : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023
चिकनकारी डिजाइन आजकल काफी चलन में है। इस शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट को अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि शॉर्ट लेंथ का सूट आपको लम्बा दिखाने में मदद करेगा।
Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप फ्रंट हेयर स्टाइलिंग कर बचे बालों को ओपन रहने दें।
प्लेन शरारा सूट : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023
प्लेन डिजाइन के सूट का चलन हमेशा पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत साटन शरारा सेट को डिजाइनर ब्रांड लावन्या डी लेबल द्वारा डिजाइन किया है। इस तरह की आउटफिट को बनवाने के लिए आप साटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही गोटा-पत्ती लेस का किनारी के लिए इस्तेमाल करें।
Tip : इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टे के लिए आप हैवी डिजाइन को चुनें। साथ ही हैवी ज्वेलरी को आप स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
अगर आपको ईद के लिए शरारा के लेटेस्ट डिजाइंस और इसे स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।
Read This Also : How To Style Temple Jewellery With Saree 2023