Why We Should Not Wash Hair During Periods

शरीर पर मौजूद टैनिंग को साफ करने के लिए नहाते समय करें ये काम

How To Remove Body Tanning While Bathing

How To Remove Body Tanning While Bathing : त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इस बात से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन केवल चेहरे की ही त्वचा नहीं बल्कि शरीर के बाकि अंगों को भी सही तरीके से साफ करना बेहद जरूरी होता है। वहीं अक्सर बाहर मौजूद धूल-मिट्टी और तेज धूप के कारण त्वचा में टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है और स्किन डल नजर आने लगती है।

इसके लिए आपको बाजार में कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप पाने पैसे बचाना चाहती हैं और नेचुरल चीजों के इस्तेमाल कर त्वचा की टैनिंग को रिमूव करना चाहती हैं तो हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपकी बॉडी पर मौजूद टैनिंग को कम करेगा और स्किन को साफ-सुथरा बनाने में मदद करेगा। इस नुस्खे को आप नहाते समय इस्तेमाल कर सकती हैं।

बॉडी टैनिंग को हटाने के लिए क्या करें?

How To Remove Body Tanning While Bathing

बॉडी टैनिंग को हटाने के लिए आप बेसन और कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टैनिंग को हटाने के लिए बेसन के फायदे

  • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।

टैनिंग को हटाने के लिए कच्चे दूध के फायदे

  • यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।

नहाते समय बॉडी पर मौजूद टैनिंग को हटाने का उपाय

How To Remove Body Tanning While Bathing

 

  • शरीर पर मौजूद टैनिंग को हटाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन को डालें।
  • इसमें आप करीब 2 से 4 चम्मच कच्चे दूध की मिला लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर आप शरीर पर मौजूद टैनिंग पर लगा लें।
  • इसे लगाने के बाद आप हल्के हाथों के दबाव से शरीर पर बेसन से बने उस लेप को मसाज करें।
  • लगभग 10 से 15 मिनट के बाद पानी की मदद से लेप को साफ कर लें।
  • इस तरह आप रोजाना नहाते समय इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • चाहे तो इसमें आप गुलाब जल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर मौजूद टैनिंग कम होने लग जाएगी।

अगर आपको नहाते समय बॉडी टैनिंग को हटाने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।

Read This Also : Soya Milk Benefits For Wrinkle Free Skin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *