5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night

रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night

5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night : हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा चमकता रहे। लेकिन त्वचा संबधी कई स्थितियों के चलते ऐसा हो नहीं पाता है। चेहरे पर कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, टैनिंग, पिगमेंटेशन, एलर्जी आदि कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनका सामना हम में से ज्यादातर लोग करते हैं। त्वचा की ज्यादातर समस्याएं बाहर प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और धूल-मिट्टी के कारण होती हैं।

कई बार तेज धूप के कारण त्वचा में जलन और त्वचा लाल होने जैसी समस्याएं होती हैं। चेहरे की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, फिर भी कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिलता है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है? साथ ही आपको एक साफ और ग्लोइंग स्किन मिल सकती  है?

गुलाब जल में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही गुलाब जल चेहरे पर लगाने से रोम छिद्र साफ होते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा की रंगत में सुधार होता है, जिससे यह त्वचा की कई समस्याओं से लड़ने में मदद करता है। इस लेख में हम आपको रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 5 फायदे बता रहे हैं।

चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 5 फायदे(5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night)

5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night

चेहरे के कालेपन को कम करता है

गर्मियों में ज्यादातर लोगों को टैनिंग, पिगमेंटेशन और त्वचा काली पड़ने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। अगर आप रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोते हैं, तो इससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है। आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे रात भर के लिए चेहरे पर छोड़े दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा पर मौजूद लाल और काले पैच को हटाने में भी मदद मिलेगी।

कील-मुंहासों और दाग-धब्बे दूर होते हैं

गुलाब एक बेहतरीन फेस क्लींजर के रूप में काम करता है। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है, रोम छिद्र साफ होते हैं और मुहांसों की सूजन कम होती है। साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।

 ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है

गुलाब जल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा में नमी को लॉक करने और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

त्वचा में जलन से राहत दिलाता है

तेज धूप, प्रदूषण या गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से त्वचा में जलन की समस्या होती है और त्वचा लाल पड़ जाती है। रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से जलन को शांत करने में मदद मिलती है और सूजन कम होती है। गुलाब त्वचा को अंदर तक ठंडक पहुंचाता है। इसके अलावा यह त्वचा के पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मददगार है।

त्वचा को एक्सफोलिएट करता है

गुलाब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की मृत कोशिकाओं का साफ करने में मदद करते हैं। यह फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है।

गुलाब जल को कैसे करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night

  • त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी होता है। क्लींजिंग के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिला लें। अब रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इन दोनों चीजों का मिश्रण चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल को साफ करने में मदद करेगा।
  • टोनर स्किन केयर का अहम हिस्सा बन चुका है। आप गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकती हैं।
  • फ्रेश फील करने और शरीर से खुशबू आए, इसके लिए आप गुलाब जल के पानी से नहा सकती हैं। बस आपको पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना होगा।
  • रात में सोने से पहले मेकअप जरूर रिमूव करना चाहिए। मेकअप हटाने के लिए बाजाप में मिलने वाले रिमूवर के बजाय रोज वाटर काम आ सकता है। गुलाब जल में एस्ट्रीजेंट गुण पाए जाते हैं, जो क्लीनिंग में मदद करता है। मेकअप हटाने के लिए कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगो लें। अब इससे मेकअप को साफ कर लें।
  • शेविंग करने के बाद त्वचा पर जलन और रेडनेस होने लगती है। इस समस्या को कम करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं?

5 Benefits of Applying Rose Water on Face at Night

  • गुलाब जल बनाने के लिए पंखुड़ियों को गुनगुने पानी से धो लें।
  • अब एक पॉट में पंखुड़ियों को डिस्टिल्ड वाटर में भिगो लें।
  • इस पॉट को गैस पर रख दें। आंच कम करके पानी को तब तक उबालें, जब तक कि पंखुड़ियों का रंग हल्का न हो जाए।
  • अब छलनी की मदद से पानी को छानकर एक जार में स्टोर कर लें।
  • लीजिए बन गया गुलाब जल।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : Soya Milk Benefits For Wrinkle Free Skin